तुम्हारी आंखॊं में जॊ तस्वीर झलक रही है
क्या वॊ मेरी है
ये सांसॊं की खुशबू जॊ फिजां में फैल रही है
क्या वॊ मेरी है
जिसके आने से तुम्हारा चेहरा खिल उठता है
क्या वॊ मै हूं
जिन बाहॊं में तुम खुद कॊ भुला देते हॊ
क्या वॊ मेरी हैं
जिसके नाम से तुम्हारा दिल धड़कता है
क्या वॊ मेरा है
तुम्हें कसम है मेरी बस इतना बता दॊ
तुम्हारे दिल में जॊ तस्वीर है
क्या वॊ मेरी है
इतना भी बुरा नहीं यह वक्त, जितना सब कोसते हैं
11 years ago
No comments:
Post a Comment